मध्यप्रदेश / क्वारेंटाइन सेंटर में इतनी नजदीकी, बेड के बीच 3 मी. की दूरी जरूरी लेकिन यहां एक फीट से भी कम



भोपाल. काेराेना वायरस काे हराना है ताे एक दूसरे से दूरी बनाकर रखें। सड़क पर दी जा रही इस सीख का पालन शहर में बनाए गए क्वारेंटाइन सेंटर में ही पालन नहीं किया जा रहा है। ये जानकर भले ही आपकाे अाश्चर्य हाे, लेकिन ये हकीकत है। काेलार राेड स्थित एडवांस मेडिकल काॅलेज में बनाए  गए काेरेंटाइन सेंटर बिछाए गए पलंगाें के बीच एक फीट और उससे भी कम अंतर रखा गया है।


जबकि, क्वारेंटाइन सेंटर में बिछाए गए पलंगाें के बीच एक से दाे मीटर का अंतर हाेना चाहिए। लेकिन, यहां इस बात का ख्याल ही नहीं रखा जा रहा है। ऐसे में अगर किसी व्यक्ति काे काेराेना का संक्रमण हुआ ताे उससे दूसरे लाेगाें के संक्रमित हाेने की आशंका है। यहां अव्यवस्थाओं का आलम यह है कि लाेगाें काे दाे टाइम का भरपेट खाना नहीं मिल रहा है। बुधवार काे कुछ लाेगाें काे सुबह खाने के नाम पर दाे राेटी और अचार दिया गया, जबकि कुछ लाेगाें काे दिनभर के इंतजार के बाद शाम काे पांच बजे दाल और राेटी पराेसी गई।



गाइडलाइन के मुताबिक...क्वारेंटाइन सेंटर एक से दूसरे पलंग के बीच दाे से तीन मीटर की दूरी हाेना चाहिए, लेकिन यहां इस बात का ध्यान ही नहीं रखा गया है। अालम यह है कि पलंगाें के बीच एक से दाे फीट का ही गैप है।


दिनभर रहे भूखे... शाम को 5 बजे दी दाल-रोटी
हम सात लाेग 28 मार्च काे सूरत से मिर्जापुरा अपने घर जाने के लिए चले थे। पैदल ही इंदाैर तक पहुंचे, यहां से अाटे की गाड़ी में सवार हुए अाैर भाेपाल अा गए। यहां क्वारेंटाइन  सेंटर में रखा गया है। यहां जाे किट दी गई उसमें मास्क, ग्लब्स, सिर की कैप, टाॅबेल अाैर साबुन है। पानी के लिए अलग से बाेतल भी दी गई है। पहले दिन ताे ठीक रहा, लेकिन अाज ताे सुबह से कुछ खाने काे नहीं दिया गया। दिनभर भूखे रहे, शाम काे करीब पांच बजे दाल अाैर राेटी दी गई। हम ताे यही चाहते हैं कि जल्द से जल्द घर पहुंच जाएं। साेनू कुमार, मिर्जापुर(उप्र)


कुछ लोगों को जाने दिया, हमसे कहा- अलग व्यवस्था करेंगे
हम नीमच में सेंटिंग लगाने का काम करते हैं। बैतूल अपने घर जाने के लिए निकले थे ताे पुलिस ने साेमवार काे बस में बैठा दिया था। यहां चैकिंग के दाैरान हमें राेककर क्वारेंटाइन सेंटर में लाकर रख दिया। कल ताे सुबह नाश्ता, दाेपहर में खाना अाैर शाम काे भी खाना दिया था। लेकिन, अाज सुबह से सिर्फ दाे राेटी अाैर अचार ही दिया है। अभी साढ़े अाठ बज गए हैं, लेकिन खाना नहीं अाया है। भाेपाल अाैर अासपास के कई लाेगाें काे अाज घर जाने दिया। हमने कहा ताे बाेले अापके लिए अलग से व्यवस्था करेंगे। -गाेपाल धुर्वे, बैतूल


नहीं मिले लक्षण तो...


भाेपाल के 80 लाेगाें काे भेजा हाेम क्वारेंटाइन में 179 में 80 लाेगाें काे हाेम क्वारेंटाइन में भेज दिया गया। ये सभी लाेग भाेपाल के ही रहने वाले थे जाे अासपास के शहराें से लाैटकर अाए थे। बुधवार काे इनकी जांच की गई ताे काेराेना के लक्षण नहीं मिले। 


कहां के कितने लाेग हैं यहां













































राजस्थान     33
शाजापुर     18
नीमच     06
गुजरात     16 
सागर     06 
पुणे     07
इंदाैर     11
मुंबई     03
दिल्ली     02
छतरपुर     09

क्वारेंटाइन सेंटर में रुके लाेगाें के लिए खाने-पीने समेत सभी जरूरी व्यवस्थाएं की जा रही हैं। अगर काेई अव्यवस्था है ताे उसे जल्द से जल्द दूर किया जाएगा। - डाॅ. सुधीर कुमार डेहरिया, सीएमएचअाे



Popular posts
भोपाल में सुबह से कोहरा, प्रदेश के ज्यादातर हिस्सों में रुक-रुककर हो रही बारिश; यह फसलों के लिए फायदेमंद
कोरोनावायरस / भोपाल में सोशल डिस्टेंसिंग के लिए व्यापारियों ने खुद 4 दिन का टोटल लॉकडाउन किया, जरूरी सामान की किल्लत बढ़ सकती
Image
दो राज्यों एमपी और महाराष्ट्र के बीच बैतूल का सालबर्डी गांव, कोरोना के डर से बीच का रास्ता पार नहीं कर रहे ग्रामीण, बाहरी लोगों की एंट्री बंद
Image
भोपाल में सुबह से कोहरा, प्रदेश के ज्यादातर हिस्सों में रुक-रुककर हो रही बारिश; यह फसलों के लिए फायदेमंद