दो राज्यों एमपी और महाराष्ट्र के बीच बैतूल का सालबर्डी गांव, कोरोना के डर से बीच का रास्ता पार नहीं कर रहे ग्रामीण, बाहरी लोगों की एंट्री बंद



मुलताई.350 घरों की बस्ती वाले सालबर्डी गांव के 250 मकान मप्र और 100 मकान महाराष्ट्र की सीमा में शामिल हैं। एक गली इस गांव काे दो राज्यों में बांटती है। गली के दोनों ओर ग्रामीणों के मकान हैं। कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए ग्रामीणों ने इस गली को पार करना बंद कर दिया है। लाेग गली में अपनी-अपनी अाेर खड़े हाेकर ही एक-दूसरे से बात कर रहे हैं। महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के अधिक मरीज मिलने से ग्रामीणों ने बाहर से आने वालों की गांव में एंट्री बंद कर दी है। इसके लिए ग्रामीण गांव की सीमा पर भी तैनात हो गए हैं।


सावधानी... एक-दूसरे काे उपलब्ध करा रहे सामान, महाराष्ट्र के शहरों में जाना बंद
मप्र की सीमा में रहने वाले सुखदेव माडिकर, नीलेश झोड़ और महाराष्ट्र की सीमा में रहने वाले अशोक ठाकुर, सादिक पटेल ने बताया कि सालबर्डी के ग्रामीण खरीदी करने महाराष्ट्र के नगरों में जाते हैं। लॉकडाउन होने के बाद से ग्रामीणों ने नगर में जाना बंद कर दिया है। महाराष्ट्र की सीमा में रहने वालों को कोई भी सामग्री की जरूरत होने पर मप्र की सीमा में रहने वाले ग्रामीण उपलब्ध करा रहे हैं। दोनों राज्यों के अधिकारी गांव में पहंुचकर जांच भी कर रहे हैं।



Popular posts
भोपाल में सुबह से कोहरा, प्रदेश के ज्यादातर हिस्सों में रुक-रुककर हो रही बारिश; यह फसलों के लिए फायदेमंद
कोरोनावायरस / भोपाल में सोशल डिस्टेंसिंग के लिए व्यापारियों ने खुद 4 दिन का टोटल लॉकडाउन किया, जरूरी सामान की किल्लत बढ़ सकती
Image
मध्यप्रदेश / क्वारेंटाइन सेंटर में इतनी नजदीकी, बेड के बीच 3 मी. की दूरी जरूरी लेकिन यहां एक फीट से भी कम
Image
भोपाल में सुबह से कोहरा, प्रदेश के ज्यादातर हिस्सों में रुक-रुककर हो रही बारिश; यह फसलों के लिए फायदेमंद